bihar train hub: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे समय में हर राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी हुई है. विपक्ष जहां युवा वोटरों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में है. वहीं दूसरी ओर एनडीए की सरकार कुछ ऐसा कर रही है कि जनता खुद उनकी ओर खींची चली जा रही है. इस साल बिहार को कई नई ट्रेनों की सौगात मिली है. इसमें वंदे भारत से लेकर अमृत भारत मेट्रो ट्रेन तक शामिल है.
bihar train hub: बिहार में अत्याधुनिक ट्रेनों का संगम
बिहार में रेलवे के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं जिसकी सुविधा सीधी यात्रियों को प्राप्त हो रही है. इस रेल सुविधाओं से राज्य अब अत्याधुनिक तकनीक से तैयार वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनों का संगम बन गया है. इन ट्रेनों से यात्रियों को सुविधायें प्राप्त हो रही है साथ ही उनके समय के भी बचत हो रही है.
बिहार बना पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाला विकल्प
वर्तमान समय में राजधानी पटना से पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें बिहार को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों से जोड़ रही है. इन ट्रेनों से व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिल रहा है.
पटना से अन्य राज्यों की ओर जाने वाली वंदे भारत ट्रेनें-
पटना – गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत
पटना – रांची वंदे भारत
पटना – टाटा नगर वंदे भारत
पटना – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत
एक अन्य प्रस्तावित मार्ग (संभावित विस्तार)
अब बिहार से मुंबई का होगा सीधा संपर्क
सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होगी जिससे मुंबई से सीधा संपर्क होगा. ट्रेन पाटलिपुत्र, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरती है. इस ट्रेन का परिचालन 4 मई 2025 से हर रविवार को किया जाएगा.
बिहार बन रहा है रेलवे हब
रेल मंत्रालय की योजना है कि बिहार को रेलवे का हब बनाया जाये. राज्य के स्टेशनों के आधुनिकीकरण, ट्रेनों की गति बढ़ाने, और नई लाइनों के विस्तार के ज़रिए राज्य के हर हिस्से को बेहतर रेल कनेक्टिविटी देने की कोशिश जारी है.
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि भविष्य में अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों के और भी रूट बिहार से जोड़े जायेंगे. बिहार में वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों के संचालन ने राज्य की कनेक्टिविटी, यात्री सुविधा और समय की बचत में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. रेलवे का यह आधुनिक चेहरा बिहार को देश के अन्य हिस्सों से तेजी से जोड़ने में मदद कर रहा है.