Bihar Health System: बिहार में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होने के साथ-साथ सुधार होता जा रहा है. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ने बीते दो दशकों में एक नया मुकाम हासिल किया है. इस साल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार ने नया मुकाम बनाया है. देशभर के तमाम राज्यों को पछाते हुए बिहार पूरे देश में अव्वल बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार मुफ्त दवा आपूर्ति में देश का अग्रणी राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर साल 2005 में स्वास्थ्य सुधार की एक नई दिशा की शुरुआत हुई थी. इस महत्वपूर्ण कदम ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यापक रूप से सुदृढ़ किया और मुफ्त दवा नीति को नई मजबूती प्रदान की.
Bihar Health System: 611 प्रकार की दवाएं बिल्कुल मुफ्त
आज देश भर में बिहार सबसे अधिक 611 प्रकार की दवाएं मरीजों को मुफ्त उपलब्ध कराने वाला राज्य बन चुका है. इसमें कैंसर, हार्ट और वायरल बुखार से लेकर अन्य कई बड़ी बीमारियों की दवाइयां शामिल हैं. ऐसे में बिहार सरकार के प्रभावों का प्रयास साफ नजर आ रहा है. बीते 20 सालों में सरकारी अस्पतालों से दवा आपूर्ति में 10 गुणा वृद्धि दर्ज की गई है. बीते 5 सालों में मुफ्त दवा नीति के तहत दवा आपूर्ति और वितरण पर खर्च 10 गुणा तक बढ़ा है, जहां पहले यह खर्च सीमित था, वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर लगभग 762 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
डीवीडीएमएस पोर्टल पर बिहार बना शीर्ष पर
केंद्र सरकार की डीवीडीएमएस (ड्रग्स एंड वैक्सिन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर बिहार लगातार 5वें महीने देश में दवा आपूर्ति और वितरण के क्षेत्र में पहले स्थान पर बना हुआ है. यह राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
बिहार सरकार के प्रयास से गरीबों को बड़ी राहत
बिहार सरकार की यह नीति सुनिश्चित करती है कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को जरुरत की तमाम दवाएं उपलब्ध करायी जाए. सरकार की इस नीति से राज्य के गरीब तबके लोगों को बड़ी राहत मिली है.

