Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे से शुरू होगा। फिलहाल शो में 6 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे हैं। हालांकि फिनाले में पहले ही एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा। सबसे कम वोट्स पाने वाले कंटेस्टेंट को पहले बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए सवाल यह है कि कौन है वो कंटेस्टेंट जिसे सबसे कम वोट्स मिल रहे हैं?
चुम दरांग की स्थिति गंभीर (Bigg Boss 18)
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, सबसे कम वोट्स चुम दरांग को मिले हैं। बिग बॉस लेडी खबरी के पोस्ट के मुताबिक मीडिया राउंड में ईशा सिंह के भाई से किए गए तीखे सवालों के बाद ऐसा लग रहा है कि दर्शक ईशा के लिए ज्यादा वोट कर रहे हैं। इसके कारण चुम दरांग वोटिंग में सबसे पीछे रह गई हैं। अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो चुम ट्रॉफी की रेस से सबसे पहले बाहर हो जाएंगी।
Revised voting Trends of #BiggBoss18 contestants
1️⃣ #VivianDsena ⏫️
2️⃣ #RajatDalal ⏫️ ⏫️ Massive Gain
3️⃣ #KaranveerMehra ⬇️ loss
4️⃣ #AvinashMishra
5️⃣ #EishaSingh ⏫️ gaining
6️⃣ #ChumDarang
Dear #VivianDsena fans, you have to give more and more votes NOW.— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 18, 2025
ईशा सिंह और अविनाश पर भी खतरा
इसके अलावा, चुम दरांग के साथ-साथ ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर भी खतरा मंडरा रहा है। ईशा सिंह बॉटम 2 में हैं और अगर वोटिंग ट्रेंड में बदलाव आता है तो उन्हें भी बाहर किया जा सकता है। वहीं उनके दोस्त अविनाश मिश्रा भी बॉटम 3 में हैं जिससे उनके एविक्शन का खतरा भी बढ़ गया है।
Bigg Boss 18 Finale : Tomorrow
who will be the first one to be eliminated ?Chum Darang, Rajat Dalal, Eisha Singh, Avinash Mishra, Vivian Dsena & Karanveer Mehra pic.twitter.com/U5AFblGoSd
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 18, 2025