Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हुए जगदेव हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी, नौवां आरोपित भी...

रोहतक में हुए जगदेव हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी, नौवां आरोपित भी पुलिस गिरफ्तार में

- Advertisment -

मामले की जांच सीआईए-2 स्टाफ द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौराने 20 अगस्त को आरोपी कपिल उर्फ कल्लू निवासी खेडा खुर्द को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी आदि के 11 मामले दर्ज है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पिछले साल हुए जगदेव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जगदेव निवासी गांव गच्छी हाल शीतल नगर की गोली मारकर की गई हत्या की वारदात में शामिल नौवें आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद पूछताछ के लिए 4 दिन की रिमांड पर लिया गया।

थाना प्रभारी सीआईए-2 आजाद नैन ने बताया कि 6 जनवरी 2022 को सूचना मिली कि झज्जर रोड पर स्थित जल घर के सामने गाड़ी सवार युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की पहचान जगदेव निवासी गांव गोच्छी हाल शीतल नगर के रुप में हुई। मृतक के भाई रोबिन की शिकायत के अधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी में मामला दर्ज अंकित किया गया था।
जांच में सामने आया कि झज्जर रोड पर स्थित जल घर के सामने ब्रोदर्स बिल्डिंग के नाम से ऑफिस कर रखा है।

जगदेव बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने का का काम करता था। 6 जनवरी 2022 को दोपहर करीब 3 बजे जगदेव अपने भाई रोबिन के साथ ऑफिस में मौजूद था। जगदेव हुक्का भरने के लिए साथ लगते खाली प्लॉट में गया हुआ था । रोबिन को गोलियों की आवाज सुनने पर अपने ऑफिस से बाहर आया तो आकाश उर्फ गिट्टी निवासी जनता कॉलोनी व पंकज उर्फ पंकु निवासी सुनारिया पिस्तौल से जगदेव पर सीधी गोलिया चला दी और युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। जगदेव की गोली लगने के कारण मौत हो गई। शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले किया गया।

मामले की जांच सीआईए-2 स्टाफ द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौराने 20 अगस्त को आरोपी कपिल उर्फ कल्लू निवासी खेडा खुर्द को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी आदि के 11 मामले दर्ज है। वारदात में शामिल 8 आरोपी आकाश उर्फ गिटी, प्रवीण उर्फ मेडक, बंटी, मोहित, अजय, पंकज उर्फ पंकू व अमित उर्फ मीता, नरेश उर्फ सेठी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular