इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। लापता सोनम को यूपी के गाजीपुर से एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया। सोनम से पुलिस गाजीपुर वन स्टॉप सेंटर में पूछताछ कर रही है। आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने इंदौर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सोनम घबराई हालत में करीब रात को गाजीपुर स्थित ढाबे पर अकेली पहुंची थी। उसने ढाबे से फोन मांगा और अपने घर पर भाई से बात की। इसके बाद गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को हिरासत में ले लिया।
वहीं गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज़ राजा ने कहा, हमें मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली कि सोनम नामक महिला बनारस-गोरखपुर राजमार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। इसके बाद पुलिस हम मौके पर पहुंची उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। सोनम की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों, मध्य प्रदेश पुलिस और मेघालय पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मेघालय के डीजीपी आई. नोंग्रांग का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, इस हत्याकांड को साजिशन अंजाम दिया गया। अब तक कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
वहीं सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, “शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। मेघालय की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं राजा के भाई ने अभी सोनम को आरोपी मानने से इंकार कर दिया है।
बता दें कि 11 मई को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी। शादी के बाद 20 मई को यह जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ। 22 मई से दोनों का कोई पता नहीं चला। 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर सोहरारिम में एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला। इसके बाद राजा का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. उनके दाहिने हाथ पर ‘राजा’ लिखे टैटू से पहचान हुई थी।