LPG Price : एलपीजी (LPG) उपभोक्ताओं को तेल कंपनियों ने राहत दी है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। घटी हुई कीमतें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं। वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस बार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर के दाम घट गए है।
दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा मुंबई में सिलेंडर करीब 1,714 रुपए, कोलकाता में 1,872 रुपए और चेन्नई में 1,924.50 रुपए में मिलेगा।
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कंपनियां जरूरत के आधार पर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाती या घटाती हैं।