Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक टीम की बड़ी रेड, 2...

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक टीम की बड़ी रेड, 2 तस्करों सहित करोड़ों का नशा बरामद

- Advertisment -

तलाशी के दौरान ट्रक में 40 क्विंटल और 15 किलोग्राम चुरा पोस्त मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। ट्रक झारखंड के चतरा से आ रहा था और राजस्थान के जोधपुर जा रहा था जहाँ नशे की सप्लाई होनी थी।

- Advertisment -

रोहतक। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एक गुप्त सूचना के मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए HSNCB युनिट रोहतक ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक ऑपरेशन में एक ट्रक को केएमपी टोल प्लाजा पलवल पर रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में 40 क्विंटल और 15 किलोग्राम चुरा पोस्त मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। ट्रक झारखंड के चतरा से आ रहा था और राजस्थान के जोधपुर जा रहा था जहाँ नशे की सप्लाई होनी थी।

तलाशी के बाद बरामद हुए नशे से भरे कट्टे

मौके पर ट्रक की तलाशी ली गई और नशे की खेप के वजन की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया। थाना सदर पलवल में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। पकड़े गए ट्रक में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों को भी एचएसएनसीबी की रोहतक इकाई ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान हनुमान नगर पिच जिला जोधपुर (राजस्थान) निवासी जितेंद्र पुत्र रमेश और दरी की ढाणी जिला जोधपुर (राजस्थान) निवासी सुनील पुत्र खंगा राम के रूप में हुई है। उनकी गिरफ्तारी चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण विकास है, क्योंकि इससे मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क और उसके संचालन के बारे में और खुलासे हो सकते हैं।

करोड़ो की कीमत का नशा बरामद

HSNCB की रोहतक इकाई ने नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल लोगों को कड़ा संदेश दिया है कि हरियाणा राज्य में ऐसी अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्यूरो मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए राज्य की सीमाओं पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए हुए है।

श्री सतेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक HSNCB , रोहतक व इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके साथ साथ आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular