Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में नए साल में होंगे बड़े-बड़े अधिकारीयों के तबादले, लिस्ट तैयार

हरियाणा में नए साल में होंगे बड़े-बड़े अधिकारीयों के तबादले, लिस्ट तैयार

हरियाणा में नए साल में लोकसभा के अलावा, विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसलिए नए साल में होने वाले तबादले और नियुक्ति चुनावों को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए किए जाएंगे।

चंडीगढ़। हरियाणा में नए साल पर बड़े -बड़े अधिकारीयों का तबादला होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार नए साल के पहले हफ्ते में ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करेगी जिसमें आईएएस, आईपीएस से लेकर एचसीएस तक के बड़े बड़े अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारीयों में वो अधिकारी शामिल हैं जिनकी रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ये खबर सुनने के बाद अधिकारीयों में हलचल मच गयी है।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के कमान संभालने के बाद से ही बड़े प्रशासनिक फेरबदल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इसमें दो माह से अधिक का समय निकल गया। कई कानूनी पेचिदगियों को देखते हुए फिलहाल तबादला सूची को रोक दिया गया है। जानकरी के अनुसार प्रशासनिक बदलावों में कई जिलों के डीसी और एसपी बदले जाएंगे।

साथ ही एसडीएम से लेकर एडीसी और निगम आयुक्तों को इधर से उधर किया जाएगा। परफॉर्मेंस के हिसाब से विभागाध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी है। फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय तबादलों को लेकर सूची तैयार करने में जुटा है। सीएमओ नए साल के पहले सप्ताह में यह तबादला सूची जारी की जाएगी। वहीं, तबादलों की भनक लगते ही आईएएस, आईपीएस और एचसीएस अधिकारियों ने भी लाॅबिंग तेज कर दी है।

गौरतलब है कि हरियाणा में नए साल में लोकसभा के अलावा, विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसलिए नए साल में होने वाले तबादले और नियुक्ति चुनावों को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने तमाम जिलों से सभी डीसी और एसपी की कार्यप्रणाली को लेकर रिपोर्ट ले ली है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आधे के करीब डीसी और एसपी को बदला जाना है। 2024 में होने वाले चुनावों के चलते केंद्र और हरियाणा सरकारी की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराने को लेकर अधिकारियों पर पूरी जिम्मेदारी रहेगी। ऐसे में वे अफसर सरकार के राडार पर हैं, जो फील्ड में बेहतर कार्य नहीं कर पाए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular