Thursday, November 21, 2024
Homeरोजगारयुवाओं के लिए बड़ी खबर , हरियाणा सरकार दो लाख युवाओं को...

युवाओं के लिए बड़ी खबर , हरियाणा सरकार दो लाख युवाओं को देगी रोजगार

हरियाणा के पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आने वाले समय में सरकार दो लाख युवाओं को रोजगार देगी। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार प्रदेश के एक हजार गांवों में पुस्तकालयों की सुविधा मुहैया कराएगी।

पंवार ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। युवाओं के लिए गांव में करीब ढाई हजार जिम खोलने की भी तैयारी है। सरकार का ध्येय है कि युवा स्वस्थ रहकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही 6500 गांवों में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत करेगी। इसके अतिरिक्त एक हजार संस्कृति केंद्र भी अगले साल तैयार हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों की फिरनीयों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची व पर्ची के रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इस कारण हजारों योग्य युवा बगैर किसी सिफारिश के चयनित हो रहे हैं। यह सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाएं तैयार कर रही है। समाज का हर वर्ग इस सरकार के कार्यकाल में लाभान्वित होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular