Tuesday, October 22, 2024
Homeदेशभारत सरकार की बड़ी पहल, जल्दी ही लॉन्च होगा भारत चावल, इतने...

भारत सरकार की बड़ी पहल, जल्दी ही लॉन्च होगा भारत चावल, इतने रुपए होगा सस्ता

नई दिल्ली। भारत सरकार की बड़ी पहल सामने आयी है जिस से महंगाई पर आसानी से शिकंजा कसने में मदद मिलेगी। दरअसल जैसे की पहले भारत में सस्ते से सस्ते रूप में भारत दाल और भारत आटा लेकर आयी थी अब सरकार इसी ब्रांड के तहत भारत चावल लेकर आएगा। इस चावल सरकार ने महंगाई से टक्कर लेने के लिए और भारत ब्रांड को आगे बढ़ाने के तहतलॉन्च किया है। इसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो रखी जाएगी।

चावल के बढ़ते दामों पर दी थी चेतावनी

जानकरी के अनुसार, भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत चावल की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि नाफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के जरिए इस ‘भारत चावल’ ब्रांड की बिक्री की जाएगी। इससे पहले सरकार ने चावल के बढ़ते दामों पर व्यापारियों को चेतावनी दी थी। सरकार का कहना था कि गैर बासमती चावल के दाम 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं जबकि सरकार इसे लगभग 27 रुपये प्रति किलो में व्यापारियों को उपलब्ध करा रही है। सरकार ने जमाखोरी करने वालों पर सख्त एक्शन लेने का भी निर्णय लिया था।

27.50 रुपये प्रति किलो में भारत आटा

केंद्र सरकार ने हाल ही में 27.50 रुपये प्रति किलो रेट पर ‘भारत आटा’ की लॉन्चिंग की थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को दिल्ली में इस ब्रांड को लांच किया था। यह ‘भारत आटा’ 10 और 30 किलो के पैक में मिल रहा है। इसे भी नाफेड, एनसीसीएफ, सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जा रहा है। भारत आटा लगभग 2000 रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध कराया गया था। इसके लिए ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं सरकारी एजेंसियों को उपलब्ध कराया गया है।

प्याज और दाल भी बेच रही सरकार

बाजार में गैर ब्रांडेड आटे की कीमत 30-40 रुपये प्रति किलो और ब्रांडेड आटे की लगभग 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से आटे की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया था। फिलहाल सरकार 25 रुपये प्रति किलो के दाम पर प्याज भी बेच रही है। इसके अलावा 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर ‘भारत दाल’ (चने की दाल) भी बेची जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular