Friday, January 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में बड़ी वारदात : नए साल पर मां और चार बहनों...

लखनऊ में बड़ी वारदात : नए साल पर मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या, फैली सनसनी

यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका स्थित एक होटल में एक शख्स द्वारा अपने ही परिवार की पांच सदस्यों की निर्ममता से हत्या का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत जुटाए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी को काबू कर लिया है। अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।

पुलिस जानकारी के मुताबिक, हत्यारोपी अरशद आगरा जिले का रहने वाला है यहां के होटल शरणजीत में परिवार के साथ ठहरा था। किसी बाद को लेकर उसने अपनी मां असमा, बहन अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा(16) और आलिया (9) की  निर्ममता से हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।

जांच पड़ताल के बाद सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  मृतकों के कलाई और गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस ने आरोपी अरशद को काबू कर लिया। अरशद से पूछताछ की जा रही है। वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है।बताया जा रहा है लखनऊ में नए साल का जश्न मनाने के लिए आए थे। वहीं वारदात के बाद आरोपी का पिता फरार है। पारिवारिक कलह में बेटे द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular