Wednesday, April 16, 2025
Homeबिहारबिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव, 334 डॉक्टरों का हुआ ट्रांसफर

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव, 334 डॉक्टरों का हुआ ट्रांसफर

Bihar Doctor transfer: नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के 334 डॉक्टरों का ट्रांसफर करवाया है. इस फेरबदल के अंतर्गत तीन जिलों के सिविल सर्जन समेत 65 चिकित्सा पदाधिकारी का ट्रांसफर किया गया है.

Bihar Doctor transfer: नए पदस्थापनों में हुआ महत्वपूर्ण बदलाव 

डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज, डॉ. दीपक कुमार को शिवहर एवं डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उपाधीक्षक डॉ. अमित कुमार झा को बनाया गया है.  डॉ. राजेंद्र चौधरी स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक बनाए गये हैं. डॉ. नीता अग्रवाल, जो पहले नवादा में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं, उन्हें अब स्वास्थ्य विभाग, पटना में अपर निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. डॉ. देवदास चौधरी, जो शिवहर में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी थे, अब मुंगेर में क्षेत्रीय उप निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. डॉ. राजेंद्र चौधरी, अधीक्षक, संक्रामक रोग अस्पताल, अगमकुआं, पटना, को स्वास्थ्य विभाग, पटना में अपर निदेशक बनाया गया है. डॉ. राज कुमार चौधरी, सह प्राध्यापक, ई.एन.टी. विभाग, अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, गया, को किशनगंज में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. यह स्थानांतरण अगले आदेश तक के लिए किया गया है.

पूरे राज्य में किया गया बदलाव 

पूरे राज्य में कुल 360 डॉक्टरों का पदस्थापन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभाग द्वारा सबसे अधिक 269 सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट और ट्यूटर के पद पर तैनात चिकित्सकों का पदस्थापन किया है.

हज यात्रा के लिए भेजे गए डॉक्टर 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular