Haryana News : निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में हिसार विधानसभा सीट पार्टी उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया।
वहीं इस मौके पर हिसार के नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सनेत दर्जन भर नेताओं ने भी की सदस्यता ली।
बता दें कि राड़ा ने हिसार से मेयर का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू को दिकट दे दी। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामाकंन किया।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने राड़ा को दी थी चेतावनी
एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कड़ी चेतावनी दी है। भूपेंद्र हुड्डा ने था कि अगर राड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार के सामने चुनाव लड़ा तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा।