Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जलघर में बच्चों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, PWD के...

रोहतक जलघर में बच्चों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, PWD के SDO-JE हुए चार्जशीट

- Advertisment -

निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से डूबने से मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। साथ ही इस दौरान जलघर के गेट ठीक करवाने में लापरवाही बरतने वाले SDO और JE को चार्जशीट करने के आदेश दे दिए।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के महम स्थित प्रथम जलघर के पास साईकिल पर घूमने गए दो बच्चों की फिसल कर पानी में डूबने मौत हो गई थी। जिस के बाद सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता (SE) आरके शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से डूबने से मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। साथ ही इस दौरान जलघर के गेट ठीक करवाने में लापरवाही बरतने वाले SDO और JE को चार्जशीट करने के आदेश दे दिए।

SE आरके शर्मा ने जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चे जलघर की डिग्गी की पटरी पर साइकिल चलाने के लिए गए थे। उन्होंने डिग्गी के अंदर साइकिल उतार दी। दोनों बच्चे पानी में चले गए और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। SE ने बताया कि उन्होंने निरीक्षण किया तो गेट ठीक न करवाने को लेकर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। जिसके कारण SDO-JE को चार्जशीट किया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय को लिखा गया है ताकि आगे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

गौरतलब है कि महम के इमलीगढ़ गांव में रविवार को जलघर में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। छुट्‌टी होने के कारण दोनों जलघर की तरफ खेलने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों पानी में डूब गए। तुरंत लोगों ने उन्हें बाहर, निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान महम के वार्ड नंगर 15 निवासी भरत (13) और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के काका करुला हाल महम के वार्ड नंबर 15 निवासी आरिश (10) के रूप में हुई। दोनों बच्चे एक दूसरे के पड़ोस में रहते थे और उनमें अच्छी दोस्ती थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular