हरियाणा के सोनीपत में वाटर टैंक में शटरिंग खोलते समय दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक टैंक में जाने के बाद बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उनको अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है पुलिस छानबीन कर रही है।
मृतकों की पहचान बिहार के जिला बेगूसराय के गांव चंद्रपुरा निवासी नीरज (21) व बिहार के खगरिया के गांव चिलाकुंडी निवासी कुंदन (33) को टैंक के अंदर गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार खरखौदा क्षेत्र के गांव रामपुर कुंडल में नफे सिंह के मकान में जमीन में वाटर टैंक बनवाने का काम चल रहा था। शुक्रवार रात को नीरज और कुंदन टैंक की शटरिंग को खोलने के लिए उतरे थे। लेकिन टैंक काफी दिनों से बंद था जिसके चलते उसमे मौजूद जहरीली गैस से वे नीचे जाते ही बेहोश हो गए।
इस दौरान कोई आवाज न आने के चलते नफे सिंह ने परिजनों की मदद से दोनों को टैंक से बाहर निकलवाया। जिसके बाद दोनों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल, सोनीपत में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मृतकों के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है, उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।