Thursday, September 19, 2024
Homeदिल्लीफरीदाबाद में बड़ा हादसा : अंडरपास के पानी में गाड़ी डूबने से...

फरीदाबाद में बड़ा हादसा : अंडरपास के पानी में गाड़ी डूबने से बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ओल्ड फरीदाबाद में अंडरपास के पानी में गाड़ी फंसने से लॉक हो गई। जिसके चलते बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और गाड़ी को पानी से बाहर निकाला।

इस दौरान पुलिस को गाड़ी में एक ही शव मिला। जबकि रात भर तलाश के बाद दूसरी बॉडी मिली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान पुण्यश्रेय शर्मा और विराज द्विवेदी के रूप में हुई है। गुरुग्राम सेक्टर 31 एचडीएफसी बैंक की शाखा में पुण्यश्रेय शर्मा मैनेजर थे और विराज द्विवेदी कैशियर का काम करता था। दोनों के साथ ये हादसा गुरुग्राम से लौटते समय हुआ है।

लेकिन जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के पास आए तो उसके नीचे करीब 10 फुट पानी भर गया था। जिसके बावजूद दोनों ने गाड़ी पानी में उतार दी। जिससे गाड़ी बीच पानी में फंस गई और उसमें पानी भरने लगा। दोनों ने गाड़ी से निकलने की कोशिश कि लेकिन गाड़ी लॉक हो गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular