गुरुग्राम में बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। मामला इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास का है जहां बारिश के दौरान पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से तीनों बिजली की तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतकों की पहचान जसपाल निवासी नांगल चौधरी, देवेश उन्नाव यूपी और वसी सुल्तानपुर यूपी के रूप में हुई है। तीनों बुधवार देर रात ड्यूटी खत्म कर मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहे थे। । इस दौरान इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास बारिश और आंधी के चलते अचानक पेड़ गिर गया। उससे टकराकर हाइटेंशन तार टूटकर नीचे पानी में गिर गया। जिससे तीनों की करंट लगने से मौत हो गयी ।
बता दें कि गुरुग्राम के ज्यादातर इलाकों में बारिश के चलते हर जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि जलभराव की वजह से कहां-कहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।