Thursday, April 17, 2025
Homeखेल जगतBhuvneshwar Kumar IPL 2025 में रिकॉर्ड बनाने वाले धुरंधरों की सूची में...

Bhuvneshwar Kumar IPL 2025 में रिकॉर्ड बनाने वाले धुरंधरों की सूची में शामिल, अब ब्रावो को पीछे छोड़ बने नंबर वन गेंदबाज, जानिए उपलब्धि

Bhuvneshwar Kumar IPL 2025 में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रचते हुए आईपीएल के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भुवनेश्वर ने 48 रन खर्च किए और तिलक वर्मा का महत्वपूर्ण विकेट लिया। इसी के साथ उनके 179 मैचों में 184 विकेट हो गए हैं, जबकि ब्रावो के नाम 161 मैचों में 183 विकेट हैं।

भुवनेश्वर अब आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे आगे युजवेंद्र चहल (206 विकेट) और पीयूष चावला (192 विकेट) हैं।

मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। RCB की शुरुआत धीमी रही लेकिन विराट कोहली (67 रन) और देवदत्त पडिक्कल (37 रन) ने शानदार 91 रन की साझेदारी की। इसके बाद राजत पाटीदार (64 रन) और जितेश शर्मा (नाबाद 40 रन) ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 221/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 29 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।
IPL Gujarat Beat RCB: गुजरात ने बेंगलुरू को दी मात; बटलर के बल्ले का कमाल, फीका पड़ा टिम डेविड का कैमियो
जवाब में मुंबई की टीम ने 12 ओवर में 99/4 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद तिलक वर्मा (56 रन) और हार्दिक पांड्या (42 रन) के बीच 89 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई जिसने मैच को रोमांचक बना दिया।

हालांकि, क्रुणाल पंड्या (4/45), जोश हेज़लवुड (2/37) और भुवनेश्वर कुमार (1/48) ने समय पर विकेट लेकर RCB को 12 रन से जीत दिला दी।
IPL 2025: पहले 7 मैचों में चमके ये 3 विदेशी बल्लेबाज, बल्ले से दिखाया दम, खेली मैच जिताऊ पारी
इस जीत के साथ RCB ने 4 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं और पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है, जबकि MI सिर्फ एक मैच जीतकर आठवें स्थान पर है।

चार दिन पहले ही की थी ब्रावो की बराबरी
बता दें कि बीते तीन अप्रैल को खेले गए मैच में भुवनेश्वर ने ब्रावो की बराबरी की थी। आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 183वां विकेट लेने के साथ ड्वेन ब्रावो की बराबरी की थी। 178वें मैच में यह मुकाम हासिल करने वाले भुवनेश्वर ने 1/23 की किफायती गेंदबाज़ी की। हालांकि आरसीबी को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। साई सुदर्शन और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारी ने मैच गुजरात के पक्ष में मोड़ दिया। शेरफेन रदरफोर्ड ने विजयी छक्का लगाकर मुकाबला खत्म किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular