हिसार। घरेलू नौकरानियों को काम पर रखने से पहले हैरान कर देने वाली ये खबर जरूर पढ़े। हिसार के पॉश इलाके सेक्टर-15 में दो नौकरानियां 12 दिसंबर को घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गई। नौकरानियों को उसी दिन काम पर मकान मालिक ने रखा था। दोनों महिला घर से 40 तोले सोना और करीब 6 लाख रुपये चोरी कर ले गई। सफाई के लिए रखी गई इन महिलाओं से पहले दिन ही मकान मालिक ने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड मांगा था लेकिन दोनों ने बाद में देने की बात कहीं थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-15 ए की कोठी नंबर 191 निवासी नवदीप लांबा ने पुलिस को बताया कि उनका जमींदारा का काम है। पत्नी शहर के कॉलेज में प्रोफेसर है। 11 दिसंबर को गली से गुज रही दो महिलाओं को नौकरी के लिए पूछा तो उन्होंने अपना प्रियंका और ममता बताया। अगले दिन दोनों को काम के लिए बुला लिया। 12 दिसंबर को नवदीप की 55 वर्षीय मां घर पर अकेली थी। दोनों लड़कियां काम के लिए आई थी। एक कमरे में व दूसरी बाहर सफाई कर रही थी। इस वक्त मकान मालिक की मां भी बाहर की तरफ थी। कमरे अंदर बेड पर अलमारी की चाबी रखी थी।
पता नहीं किस समय नौकरानियों ने अलमारी खोल कर कैश और गहने निकाल लिए। उसके बाद वे काम पर भी नहीं आई। वीरवार को जब पैसे की जरूरत पड़ी तो अलमारी खोली तो गहने और पैसे नहीं मिले। आलमारी में 5,78000 रुपये व 40 तोला सोना रखा था। कोर्ट काम्पलेक्स चौकी इंचार्ज, सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। फिंगर प्रिंट की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि सीआइए और थाने की टीमें दोनों महिलाओं की पहचान कर उनको पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है। आसपास के एरिया की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।