Wednesday, March 19, 2025
Homeवायरल खबरप्यार में धोखा खाए इस दिलजले आशिक ने लगा लिया गोलगप्पे का...

प्यार में धोखा खाए इस दिलजले आशिक ने लगा लिया गोलगप्पे का ठेला

Viral News: ठेले पर गोलगप्पे बेचने वाला एक शख्स इन दिनों अपनी शायरी को लेकर सोशल मीडिया पर छाय़ा हुआ है. उसकी शायरी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि सब उसको दिलजला आशिक बता रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

ठेले पर लिखी जबदरस्त शायरी (Viral News)

वायरल हो रही यह फोटो ठेले की है. ये ठेला गोलगप्पे और आलू टिक्की बेचने वाले शख्स का है. इस ठेले पर लिखी शायरी ने सबका दिल जीत लिया है. ठेले पर लिखाी शायरी कुछ इस प्रकार है,  “लगाकर दिल में आग तुमने ये खेल खेला है, कोई पूछे तो बता देना कि ये दीपक का ठेला है.”

इस फोटो को इंस्टाग्राम पर @being.relateble नाम की आईडी से शेयर किया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

https://www.instagram.com/p/DGX7wcuSHjR/?utm_source=ig_web_copy_link

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए खूब मजे

सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ पोस्ट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, पानीपुरी तो ठीक है, मगर आल्लू टिक्की क्या है? वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, ये शायरी तारीफ के काबिल है. वहीं एक दीपक नाम के शख्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,  हां ये मेरा ही ठेला है. आखिर उसे कैसे उसके साइड बिजनेस का पता चल गया? किसी ने लिखा, मैंने उनकी याद में जिंदगी गुज़ार दी, वो लौटकर नहीं आए जिन्हें राजा ने लस्सी दी … ऱुआफजा युक्त गर्मियों का हसीन तोहफा – आज ही ट्राई करें”

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular