Bengaluru airport: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल हवाई अड्डे का टर्मिनल 2 (T2) ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली और मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे को पछाड़ते हुए बेंगलुरु देश का पहला 5 स्टार एयरपोर्ट टर्मिनल बन गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के किसी एयरपोर्ट टर्मिनल को ये सम्मान मिला हो और वो भी दुनिया की टॉप रेटिंग एजेंसी के द्वारा ये सम्मान प्राप्त हुआ हो.
Bengaluru airport: स्काईटैक्स ने बेंगुलरु एयरपोर्ट को दिया सम्मान
स्काईट्रैक्स एक इंटरनेशनल संस्था है जो हवाई अड्डों की क्वालिटी और सर्विस को रेट करती है. इस संस्था ने मुश्किल ऑडिट करने के बाद बेंगलुरु के केम्पेगौंड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यह सम्मान दिया है. बेंगलुरु के एयरपोर्ट को जो रेटिंग दी गई है वो ऐसे ही नहीं मिल जाती है इसके लिए एयरपोर्ट को 30 से ज्यादा कैटेगरी में, पूरे 800 से भी ज्यादा पॉइंट्स पर टेस्ट किया जाता है.
इस दौरान देखा जाता है कि एयरपोर्ट कितना साफ है, डिज़ाइन और वास्तुकला कैसी है, डिजिटल टेक्नोलॉजी कैसी इस्तेमाल हो रही है, सिक्योरिटी और यात्री सुविधाएं कैसी हैं, कितना इको-फ्रेंडली है और सबसे जरूरी यात्री का अनुभव कैसा रहता है.
बेंगलुरु टर्मिनल 2 (T2) ने रचा इतिहास
इस मौके पर बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के एमडी और सीईओ हरि मारार ने कहा कि यह सम्मान बेंगलुरु को वैश्विक विमानन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करता है. उन्होंने कहा, हम अपने यात्रियों, हितधारकों और कर्मचारियों के आभारी हैं, जिनके निरंतर विश्वास और सहयोग से यह उपलब्धि संभव हुई. 5-स्टार रेटिंग मिलना आसान नहीं है. बेंगलुरु एयरपोर्ट ने जो स्टैंडर्ड सेट किया है, वो वाकई कमाल का है. इतना ही नहीं तीसरे साल लगातार बेंगलुरु एयरपोर्ट को ACI (Airports Council International) से ‘दुनिया में आगमन के लिए सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट’ का खिताब भी मिला है. मतलब जब आप यहां उतरते हैं, तो जो फीलिंग आती है वो दुनिया में सबसे बेहतर मानी गई है.