Beautiful Handwriting by a Cheap Pen : कहते हैं, प्रतिभा किसी की हैसियत या सुविधाओं पर निर्भर नहीं होती। यह तो कुदरत की एक देन है, जो किसी भी इंसान के अंदर हो सकती है। खास बात यह है कि इसे दिखाने के लिए न महंगे साधनों की ज़रूरत पड़ती है और न ही बड़े नाम की। ऐसी ही एक अद्भुत प्रतिभा है सुंदर हैंडराइटिंग।
आपने अपनी जिंदगी में कई खूबसूरत लिखावटें देखी होंगी, लेकिन कुछ लोगों की हैंडराइटिंग इतनी परफेक्ट होती है कि आप उसे देखते ही रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताएंगे, जिसकी लिखावट टाइपिंग जैसी परफेक्ट लगती है।
Beautiful Handwriting हैंडराइटिंग या कंप्यूटर की टाइपिंग?
View this post on Instagram
इस लड़के ने अपनी खूबसूरत लिखावट को दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाया है। Pradip000 नाम के इस इंस्टा हैंडल से वह अपनी हैंडराइटिंग के वीडियो शेयर करता है।
एक वीडियो में वह इंग्लिश के प्रिंटेड लेटर्स लिखते हुए नजर आता है। उसकी लिखावट इतनी परफेक्ट है कि देखने वाले इसे टाइपिंग समझने की भूल कर बैठते हैं। सबसे खास बात यह है कि न तो उसे इसे लिखने में ज्यादा समय लगता है और न ही कोई अतिरिक्त मेहनत।
9 रुपये का पेन Beautiful Handwriting
लड़के की हैंडराइटिंग वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कई वीडियो को करोड़ों व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि वह लिखने के लिए महंगे पेन का इस्तेमाल नहीं करता। उसने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि वह 9 रुपये की कीमत वाले साधारण जेल पेन का इस्तेमाल करता है।
दरअसल, इस पेन का पूरा डिब्बा मात्र 230 रुपये में आता है, जिसमें 25 पेन होते हैं। उसकी शानदार हैंडराइटिंग पर फिदा लोगों ने मजाक में लिखा, “इनके सामने तो AI भी फेल है।” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर!”
लड़के की इस प्रतिभा ने साबित कर दिया है कि बेहतरीन लिखावट के लिए महंगे साधनों की जरूरत नहीं होती। उसकी साधारण पेन से लिखी टाइपिंग जैसी परफेक्ट राइटिंग लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है। यह उदाहरण हमें सिखाता है कि प्रतिभा को न तो सीमाएं रोक सकती हैं और न ही सुविधाओं की कमी।