Monday, April 7, 2025
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सएप पर चलने वाले गुमशुदा स्कैम से रहें सावधान, वरना बाद में...

व्हाट्सएप पर चलने वाले गुमशुदा स्कैम से रहें सावधान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

Whatsapp Missing Scam: व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. रोजमर्रा की जिंदगी में लोग मैसेज करने से लेकर वीडियो भेजने, फोटो भेजने के साथ-साथ कई जरुरी काम भी करते हैं. इसके साथ-साथ साइबर अपराधी भी व्हाट्सएप पर लोगों को अपना शिकार बना रहा है. हाल ही में अब नया स्कैम सामने आया है. इसे गुमशुदा स्कैम कहा जा रहा है.

Whatsapp Missing Scam: क्या है गुमशुदा स्कैम 

इस स्कैम के तहत लोगों को व्हाट्सएप पर कुछ अनजान लोगों की तस्वीरें मिल रही हैं. इन तस्वीरों गुमशुदा या फिर अंग्रेजी में missing लिखा होता है. यदि आप इस फोटो पर क्लिक करते हैं तो आपका फोन हैक हो जाता है. कुछ ही देर में उनके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया जाता है. इस साइबर फ्रॉड को ‘वॉट्सएप इमेज स्कैम’ या ‘मैलिशियस लिंक स्कैम’ भी कहा जाता है. यदि आपको व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से इस तरह की फोटो मिलती है, तो भूल कर भी उस पर क्लिक करने की गलती न करें.

कई लोग हुए इस स्कैम के शिकार 

भारत में भी इस स्कैम के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश में भी ऐसा मामला सामने आया है. जहां केवल एक फोटो पर क्लिक करने के बाद लोगों के खाते से लाखों रुपये गायब हो गए. इस स्कैम का तरीका बेहद साधारण लेकिन बेहद खतरनाक है. ऐसे में आपकी एक छोटी से गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है.

कैसे बचें इस स्कैम से 

अनजान नंबर से आयी किसी तस्वीर को क्लिक ना करें. WhatsApp की ‘ऑटोमेटिक डाउनलोड’ सेटिंग को बंद कर दें. इसके बाद कोई भी फोटो या वीडियो आपके फोन में आने के बाद अपने आप डाउनलोड नहीं होगी. यदि कोई संदिग्ध मैसेज आता है तो तुरंत उसे रिपोर्ट और ब्लॉक करें. अपने फोन और WhatsApp को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें. अपने बैंकिंग और UPI ऐप्स में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें. कभी भी किसी अनजान QR कोड को स्कैन न करें.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular