रोहतक। जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बसंत पंचमी के दिन स्वर और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मां सरस्वती साधक को ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद देती हैं, क्योंकि वे ज्ञान की स्वामिनी हैं। हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है।
इस अवसर पर जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने शिरकत की। उप प्राचार्य अनिल कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित किया। सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने सरस्वती वंदन कर प्रार्थना की। छोटे बच्चों ने बसंत पंचमी पर आधारित कार्ड बनाकर इस पर्व को बखूबी समझा।
स्कूल के निदेशक महोदय विक्रांत मायना, प्रधानाचार्या श्रीमती सान्या मायना एवं सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी बच्चों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।