Friday, May 3, 2024
Homeदेशहोली से पहले निपटा लें अपना काम, अगले तीन दिनों तक बंद...

होली से पहले निपटा लें अपना काम, अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

- Advertisment -
- Advertisment -

Bank Holiday: अगले हफ्ते रंगों का त्योहार होली है। ऐसे में बैंक लगातार (Bank Holiday) कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं।  होली के कारण मार्च के दूसरे हफ्ते में बैंक कई दिन लगातार बंद रहेंगे। इस कारण बैंक से जुड़े सभी काम आप इस हफ्ते ही कर सकते है। होली की छुट्टी के साथ ही पूरे महीने में बैंकों में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको कैश की किल्लत हो सकती है।

देश के इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद (Bank Holiday)

होलिका दहन के कारण 7 मार्च को भी देश के कई शहरों में बैंकों में छुट्टियां रहेगी। बेलापुर, देहरादून, तेलंगाना, जम्मू, कोलकाता, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में 7 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। जबकि 8 मार्च यानी बुधवार को अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, गंगटोक, इम्फाल, पटना, रायपुर, अइजोल, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे। 9 मार्च को बैंक होली या ओसंग के कारण बिहार में बैंक बंद रहेंगे।

इंस्टा स्टोरी हिट होने के चक्कर में रचा खुदकुशी का ड्रामा, बचाने पहुंची पुलिस तो घर में सोता हुआ मिला

https://garimatimes.in/agra-suicide-drama-created-around-becoming-an-insta-story-hit/

इस महीने 12 दिनों तक बैंकों में रहेगी छुट्टी

  • 11 मार्च, 2023- दूसरा शनिवार
  • 12 मार्च, 2023- रविवार
  • 19 मार्च, 2023- रविवार
  • 22 मार्च, 2023- गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू और मुंबई में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 25 मार्च, 2023- चौथा शनिवार
  • 26 मार्च, 2023- रविवार
  • 30 मार्च, 2023- रामनवमी

हालांकि बैंक ब्रांच बंद होने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं। ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। भारत में बैंक त्योहारों, अन्य राजपत्रित अवकाशों सहित कई मौकों पर बैंकों में अवकाश रहता है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा देश के तमाम बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट बनाई जाती है।

काशी में क्यों खेली जाती है चिता भस्म होली

https://garimatimes.in/masane-ki-holi-why-chita-bhasma-holi-is-played-in-kashi/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular