Sunday, May 19, 2024
Homeपंजाबहरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट सेवाओं पर रोक , सात जिलों में...

हरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट सेवाओं पर रोक , सात जिलों में नहीं चलेगा इतने दिनों तक इंटरनेट

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा। हरियाणा में एक बार फिर इंटरनेट पर रोक बढ़ गयी है।बता दें कि किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर इंटरनेट बंद की तिथि को बढ़ा दिया है। अब हरियाणा के सात जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में इंटरनेट निलंबन 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
किसानों की दिल्ली कूच के चलते शुरुआत में तीन दिनों तक बंद रखने की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 19 फरवरी रात 12 बजे तक का कर दिया गया। फिर इसे बढ़ाकर 21 फरवरी तक कर दिया गया।

किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सेक्टर नौ मोड़, झाड़ौदा व टीकरी बॉर्डर पर किलेबंदी कर रखी है। साइकिल और पैदल के लिए रास्ता खुला हुआ है। ऐसे में एमआईई की ढाई हजार फैक्ट्रियों समेत पूरे बहादुरगढ़ की 13 हजार फैक्ट्रियां प्रभावित हुई हैं। फुटवियर समेत तमाम तरह की फैक्ट्रियों में उत्पादन करीब 70 प्रतिशत घट गया है।

2500 करोड़ का हो गया नुकसान
बॉर्डर बंद हुए सात दिन हुए हैं और यहां की इंडस्ट्री को करीब ढाई हजार करोड़ का नुकसान उत्पादन के रूप में हो गया है। इसके अलावा अन्य मदों से भी हर रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है। साथ ही लोडिंग अनलोडिंग, बिलिंग व सप्लाई की चेन भी टूट गई है। इससे भी भविष्य में ऑर्डर मिलने में परेशानी होगी।

इंटरनेट बंद होने से युवाओं को हो रही परेशानी
सात जिलों में इंटरनेट बंद होने से युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सात जिलों के वकीलों ने भी इंटरनेट बंद करने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular