Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणारोहतकHaryana Vidhan Sabha Chunav : रोहतक में मतदाताओं को जागरूक करेगा बैलून

Haryana Vidhan Sabha Chunav : रोहतक में मतदाताओं को जागरूक करेगा बैलून

Haryana Vidhan Sabha Chunav : रोहतक के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय लघु सचिवालय में एक बैलून स्थापित किया गया। इस बैलून पर 5 अक्तूबर 2024 को रोहतक करेगा वोट संदेश के माध्यम से जिलावासियों को 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए होने वाले मतदान में बढ़चढक़र हिस्सा लेने के लिए आह्नान किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार के साथ स्थानीय जिला विकास भवन परिसर में बड़े बैलून को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता आगामी 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निरंतर अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है तथा इन गतिविधियों के दौरान मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान होगा। जिला मेंं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
जिला प्रशासन का यही उद्देश्य है कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को और सुदृढ़ करें। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा जिला विकास भवन में स्थित कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular