Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकजी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बैसाखी पर्व

जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बैसाखी पर्व

विक्रांत मायना व हिमांशु गुप्ता ने सभी लोगों को वैशाखी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की कल्चरल इंचार्ज श्रीमती सुनैना चौधरी एवं असिस्टेंट कल्चरल इंचार्ज श्री विकास द्वारा किया गया।

रोहतक। जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में बैसाखी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधान पहनकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभा गणों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक विक्रांत मायना, प्रधानाचार्या श्रीमती सान्या मायना, सह निदेशक हिमांशु गुप्ता एवं उप प्राचार्य अनिल कुमार द्वारा गणपति की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर गुरबाणी गाकर बच्चों ने समा बांध दिया। ढोल ताशे की टाप पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। इसी अवसर पर अंबेडकर जयंती पर भी रोशनी डाली गई। स्कूल के असिस्टेंट कल्चरल इंचार्ज श्री विकास ने भी पारंपरिक लोकगीत पर बहुत ही सुंदर नाट्य प्रस्तुति देकर सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

स्कूल के उप प्राचार्य श्री अनिल कुमार ने बताया कि सिख समुदाय के नव वर्ष की शुरुआत बैसाखी से होती है। देश के कई राज्यों में बैसाखी का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीमती सान्या मायना ने कहा कि वैशाख महीने तक रबी की फसल पक जाती हैं और उनकी अच्छी पैदावार के लिए इस दिन अनाज की पूजा कर, प्रभु को धन्यवाद किया जाता है। यह पंजाबी विशेषकर सिख समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

विक्रांत मायना व हिमांशु गुप्ता ने सभी लोगों को वैशाखी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की कल्चरल इंचार्ज श्रीमती सुनैना चौधरी एवं असिस्टेंट कल्चरल इंचार्ज श्री विकास द्वारा किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular