Badhanital Lake: बधाणीताल झील के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 3.36 करोड़ रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. झील के लिए वित्तीय स्वीकृत्ति मिलने के लिए जिले के विधायक भरत सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. बधाणीताल झील विकासखंज जखोली के अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है.
Badhanital Lake: बधाणीताल को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 14 अप्रैल 2022 को बधाणीताल पर्यटन एवं विकास मेले में आकर बधाणीताल को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से ग्रामीण निर्माण विभाग के साथ मिलकर बधाणीताल के सौंदर्यीकरण और विकास का खाका तैयार किया है. साथ ही डीपीआर तैयार कर शासन में स्वीकृति के लिए भेजी. शासन स्तर से बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए 3.36 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 134.60 लाख जारी किए गए.
लंबे वक्त से सौंदर्यीकरण की मांग
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि बधाणीताल जिले का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से इसके सौंदर्यीकरण की मांग हो रही थी. सीएम धामी ने इस मांग को पूरा किया है जल्द ही सौंदर्यीकरण और विकास कार्य शुरु हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बधाणीताल एक खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा और क्षेत्र के स्थानीय लोगों को बड़ा रोजगार का साधन बनेगा.
विधायक भरत सिंह ने बताया कि बरसीर-बधाणीताल के लिए 26 करोड़ की लागत से डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में पर्यटकों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है.