Monday, January 13, 2025
Homeवायरल खबरबिहार के ‘टार्जन’ राजा यादव के साथ दौड़े बाबा रामदेव, बोले- गजब...

बिहार के ‘टार्जन’ राजा यादव के साथ दौड़े बाबा रामदेव, बोले- गजब की फिटनेस है!

Baba Ramdev and Raja Yadav Video : बिहार के बगहा जिले के रहने वाले राजा यादव, जिन्हें उनके फॉलोअर्स प्यार से ‘बिहार का टार्जन’ कहते हैं, हाल ही में बाबा रामदेव से मिले। इस खास मुलाकात का वीडियो बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों फिटनेस, योग और आयुर्वेद पर चर्चा करते दिख रहे हैं।

फिटनेस और देसी खानपान पर जोर

बाबा रामदेव और राजा यादव ने मिलकर लोगों से शुद्ध देसी खानपान और योग अपनाने की अपील की। बाबा रामदेव ने कहा, “अगर ताकत और स्टैमिना चाहिए, तो गाय का घी खाएं और फास्ट फूड से बचें।” वीडियो में दोनों दौड़ लगाते और योगासन करते नजर आए। बाबा रामदेव ने राजा यादव की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा, “गजब की फिटनेस है भाई!”

कौन हैं बिहार के टार्जन?

राजा यादव अपनी तेज दौड़ने की क्षमता और फिटनेस के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं:

इंस्टाग्राम: 25 लाख

यूट्यूब: करीब 2 लाख

राजा यादव का कहना है कि वह पहलवानी को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “पहलवानी हमारी धरोहर है, जो अब लुप्त होती जा रही है। मैं इसे बचाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रयास कर रहा हूं।”

युवाओं के लिए संदेश

राजा यादव ने फास्ट फूड के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “आज का युवा गलत खानपान और सोशल मीडिया के भटकाव में उलझा हुआ है। मैं फिटनेस और पहलवानी के माध्यम से उन्हें जागरूक करने की कोशिश कर रहा हूं।”

देश के लिए गोल्ड लाने का सपना

एक इंटरव्यू में राजा यादव ने कहा था, “अगर मुझे सही प्रशिक्षण और मौका मिले, तो मैं पहलवानी में देश का प्रतिनिधित्व कर सकता हूं। मेरा सपना है कि मैं भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतूं।”

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular