Tuesday, May 6, 2025
Homeदेशलव जिहाद पर बाबा बागेश्वर ने कहा, अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं...

लव जिहाद पर बाबा बागेश्वर ने कहा, अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता

Baba bageshwar luv jihad: देश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों पर बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी जरुरी सलाह दी है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है, बुंदेलखंड के लोगों का भी दुर्भाग्य है. देश में लव जिहाद के मामलों के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है अपनी बच्चियों के संस्कार पर ध्यान नहीं दिया जाना. हम सभी भारतीय हिंदुओं से यह प्रार्थना करते हैं कि आप अपने बच्चों को संस्कारवान बनाओ. आप बच्चों को खूब अंग्रेजी पढ़ाओं, सब कुछ पढ़ाओं लेकिन अपने बच्चों को इतना कट्टर बनाओ कि आपकी बेटी आपका बेटा दूसरे मजहबों के चक्कर में न पड़े.

Baba bageshwar luv jihad: हिंदू डर जाए, हिंदी मिट जाए

बाबा बागेश्वर बोले आपकी बेटी यदि दूसरे मजहबों के चक्कर में पड़ गई तो निश्चित रूप से यह समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है. ये इन लोगों की सोची-समझी हुई साजिश है, इनमें सभी नहीं लेकिन कुछ मुसलमान देश को गजवाई बनाना चाहते हैं, इनको विदेशों जो इनके आका बैठे हैं, वहां से इनको फंडिंग करते हैं. ये प्रायोजित तरीके से देश में दंगा, हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं, ताकि हिंदू डर जाए, हिंदी मिट जाए, हिंदू भाग जाए.

हिंदू अभी भी छूआछूत में पड़ा हुआ है

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हिंदू इस बात को समझ नहीं रहा, हिंदी एकजुट नहीं हो रहा है. हिंदू छुआछूत में अभी भी पड़ा हुआ है. हिंदू क्षेत्रवाद में अभी भी पड़ा हुआ है. हम निश्चित रूप से ये कह सकते हैं कि हिंदू अपनी मौत को खुद बुला रहा है.

अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता 

बाबा ने कहा कि कुछ मुसलमानों की यह साजिश है कि देश को गजवा-ए- हिंद बनाया जाए. वह चाहते हैं कि हिंदू डर जाए, हिंदू भाग जाए, लेकिन हिंदू नहीं समझ रहा है. वह तो जात पात में फंसा है. एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता. इसके लिए घर-घर में धीरेंद्र शास्त्री चाहिए.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular