Monday, March 10, 2025
Homeबिहारबाबा बागेश्वर ने कहा बिहार मेरा घर है, यहां मेरा परिवार रहता...

बाबा बागेश्वर ने कहा बिहार मेरा घर है, यहां मेरा परिवार रहता है

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर इन दिनों बिहार के गोपालगंज में हनुमत कथा सुना रहे हैं. आज उनकी कथा का आखिरी दिन है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बाबा ने श्रद्धालुओं से घर पर टीवी और यूट्यूब के माध्यम से कथा सुनने की अपील की है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि धर्म और राजनीति अलग-अलग विषय है. मैं राजनीति के लिए नहीं, बल्कि सनातन धर्म का प्रचार करने आया हूं. पूरे देश और दुनिया में हिंदुत्व का प्रचार कर रहा हूं.

Baba Bageshwar: बिहार मेरा घर है 

हनुमत कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा मैं 150 करोड़ हिंदुओं के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा, हिंदुओं को एकजुट करने के लिए पदयात्रा, कथा, दरबार और प्रवचन करता हूं. बिहार मेरा घर है. यहां मेरा परिवार रहता है. जो मुझे रोकने की कोशिश करेगा, मैं उनके घर के बाहर जाऊंगा. देश में आने जाने पर मुझे कोई रोक नहीं सकता है. यह संविधान से मिला हक है.

हम तो हिंदू के सपोर्ट में हैं 

राजनीति को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा हमको नेता नहीं बनना है हम तो केवल हिंदू के सपोर्ट में हैं. हम किसी के भी पक्ष और विपक्ष में नहीं हैं. बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि ये वहीं बिहार है, जहां भारत के एक संत को राम कथा के लिए रोक लगाई जाती है, तो बिहार के लोग गांव-गांव से पैदल चल कर खेतों में आकर लाखों की संख्या में शामिल होकर उसको मुंह तोड़ जवाब देते हैं. धन्य है बिहार.

आपको बता दें कि रविवार को  हनुमत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ एकत्रित हो गई थी. जिसके कारण बाबा बागेश्वर को बीच में ही कथा को रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम अब आरती करेंगे. हमें जानकारी मिली कि दो लोग टेंट के ऊपर चढ़ गए हैं. टेंट नीचे से फट जाएगा. भइया चोट लग जाएगी, नीचे आ जाओ. धूल बहुत उड़ रही है. इसलिए बीच में ही कथा को समाप्त करते हुए आरती कर लेते हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular