Monday, November 25, 2024
Homeदेशअयोध्या राममंदिर में हो रही है जमकर धन की बारिश, पैसे गिन-गिनकर...

अयोध्या राममंदिर में हो रही है जमकर धन की बारिश, पैसे गिन-गिनकर थके बैंक स्टाफ

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जो भी भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं दिल खोलकर दान दे रहे हैं। खबर है कि मंदिर में इतना अधिक दान आ रहा है कि 14 स्टाफों को रुपए गिनने के लिए बैठाया गया है। अब वो भी रुपए गिन-गिनकर परेशान हो गए हैं। भक्त ना केवल दान-पेटी में दान दे रहे हैं बल्कि कंप्यूटरकृत काउंटरों पर भी जमकर दान दे रहे हैं।

रामलला के भक्त इस कदर दान दे रहे हैं कि लग रहा है मानो अयोध्या राममंदिर में धन की बारिश हो रही है। दिन में कई बार दानपेटियों को खाली किया जा रहा है। दान के पैसों को गिनने के लिए बैंक के 11 स्टाफ और 3 मंदिर के कर्मचारी शामिल हैं। मंदिर के उद्घाटन के 13 दिन बीत चुके हैं ऐसे में भक्तों का मंदिर में आना लगातार जारी है। इसके साथ ही साथ भर-भरकर दान भी मिल रहा है। अब तक 25 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- शिमला से मात्र 22 किलोमीटर दूर है ये हिल स्टेशन, नाम सुनकर आप भी देखने के लिए हो जायेंगे बेचैन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि 22 जनवरी से 1 फरवरी तक राम मंदिर में मौजूद दान पेटियों में रामभक्तों की ओर से 8 करोड़ रुपए से अधिक दान आए हैं। वहीं तकरीबन 3.50 करोड़ रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामलला के गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास बड़े-बड़े आकार की चार दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें मंदिर आने वाले रामभक्त दान करते हैं। रामभक्तों के चंदे से ये दान इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान कर रहे हैं। रामभक्तों के चंदे से दान पेटियां जल्दी भर जाती हैं, जिसे दिन में कम से कम 2 बार खाली करनी पड़ती है।

मंदिर में चढ़ाए गए दान का पूरा हिसाब रखा जाता है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है।  इस टीम में तो कुल 14 सदस्य हैं जिसमें से 11 बैंक के  कर्मचारी हैं,तो वहीं मंदिर ट्रस्ट के 3 कर्मचारी शामिल हैं। यह सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होती है। इस समय हर दिन दो लाख लोग मंदिर में रामलला के दर्शन कर रहे हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular