Thursday, September 19, 2024
Homeदेशरेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने पातालकोट व जम्मू तवी ट्रेनों के...

रेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने पातालकोट व जम्मू तवी ट्रेनों के रूट को  किया डायवर्ट, जानें-क्यों

रोहतक। उत्तर रेलवे के हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे हैं। इस तकनीकी कार्य के चलते रोहतक से होकर गुजरने वाली पातालकोट और जम्मूतवी ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त किया जा रहा है।

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल संपर्क को सुधारने के लिए किया जा रहा है। उत्तर रेलवे द्वारा पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे है। इसके चलते ज्यादातर ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। वहीं पातालकोट और जम्मूत्वी को बहादुरगढ़ से रद्द कर भिवानी की तरफ से रोहतक पहुंचेगी और उसके बाद ही वही जींद की तरफ से होते हुए लुधियाना व कटरा की तरफ पहुंचेगी। ऐसे में बहुत सी ट्रेनों के निर्धारित समय में भी इजाफा हुआ है। जिसके चलते वह देरी से रेलवे स्टेशनों पर पहुंचेगी। 18 सितंबर तक यह अव्यवस्था यात्रियों को झेलनी पड़ेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular