कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुनावी रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि 14 सितम्बर को यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिये विशेष प्रबंध किये हैं। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे। 14 सितम्बर को थर्ड गेट से पुराना बस अड्डे तक वीवीआईपी आगमन के चलते आमजन के लिए मार्ग बन्द किया है। वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है । सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए है।
- पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी एरिया में कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिनांक 14 सितम्बर 2024 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ओडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, ब्रह्मसरोवर के दक्षिण एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए प्रतिबंध रहेगा।
- इसके साथ-साथ पेहवा से आने वाले हैवी वाहनों जो यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जाने के लिए पेहवा नरकातारी से ढाण्ड रोड मिर्जापुर टी-प्वाइंट दयालपुर किरमिच रोड, चनारथल किरमिच रोड बीआर चौक से होते हुए यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जा सकते है वा यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला से पेहवा कैथल जाने वाले व्हीकल 100 फुटा रोड से होते हुए ब्रह्मा चौक, उद्यम सिंह चौक, बी आर चौक चनारथल किरमिच रोड दयालपुर के रास्ते मिर्जापुर होते हुए कैथल पेहवा जा सकते है।
- नंदाजी स्मारक के पिछे सरकारी टोयले के पास जो रास्ता सैन भगत चौक की तरफ जाता है वह रास्ता वीवीआईपी आगमन के चलते के आमजन के लिए बन्द किया गया है इस मार्ग पर भी वीवीआईपी आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक यातायात बन्द रहेगा । इस बारे में सभी थाना प्रभारी व संबन्धित अधिकारीयों को आदेश जारी किए गए है। आम जनता के लिए पार्किंग स्थल 18 मंजिला मंदिर के पास तिरुपति बाला जी मंदिर के पीछे पार्किंग स्थल बनाया गया है।
- पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है की वह अपनी गाड़ी को वी आई पी की सुरक्षा को धयान मे रखते हुए वह अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करें। सड़क के किनारे ना अपनी गाड़ी को खड़ा ना करें। बिना किसी एमरजेंसी के घर से बाहर ना निकलें, वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। रैली में आने वालों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़कों पर ना खड़ा करें। प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।