Wednesday, November 13, 2024
Homeहरियाणाशीतकालीन सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री ढांडा बोले- विपक्ष मुद्दा विहीन,...

शीतकालीन सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री ढांडा बोले- विपक्ष मुद्दा विहीन, नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पा रही कांग्रेस

हरियाणा के संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा का शीतकालीन सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र के लिए विपक्ष के पास कोई विशेष एजेंडा नहीं है।

ढांडा सोमवार को यहां विधानसभा सत्र के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों  पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सदन में उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। वो आपस में ही झगड़ रहे हैं। अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन भी नहीं कर पा रहे हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष का होना जरूरी होता है तभी हम सार्थक चर्चा कर पाते हैं। लोगों को भी न केवल सरकार से बल्कि विपक्ष के नेताओं से भी विधानसभा सत्र के बारे खास लगाव रहता है और वे चाहते हैं कि उनके क्षेत्र की मांगें सदन में उठाई जाएं, परंतु विपक्ष का कोई नेता ही नहीं है तो जनता को विपक्ष से क्या उम्मीद हो सकती है।

मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सदन चलाने को तैयार है। अनुपूरक मांगों के अलावा कुछ अध्यादेश भी सदन में पारित किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य विधायी प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सदन में एक नई परिपाटी लागू की है। इसके तहत हर विधायक को बजट सत्र हो या फिर शीतकालीन सत्र हो, बोलने का मौका दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर मुद्दे का जबाव सदन में पुख्ता तौर पर दिया जाएगा। बेहतर होता कि विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष अपने नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर लेते। इससे सदन की गरिमा बनी रहती। विपक्ष महाराष्ट्र चुनाव के बाद विपक्ष के नेता का चयन करने की बेतुकी बात कर रहा है।

विधानसभा सत्र हरियाणा का है, जिसका महाराष्ट्र चुनाव से कोई लेनादेना नहीं है। कांग्रेस सदन के नाम पर लीपापोती कर जनता को गुमराह कर रही है। हालांकि जनता पहले ही कांग्रेस को आईना दिखा चुकी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular