रोहतक। रोहतक में 23 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता आने वाले हैं। वे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन भवन पर कुलदेवी लक्ष्मी जी का मंदिर के भूमिपूजन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से चंडीगढ़ में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के सदस्य मिले। वही पर महाराजा अग्रसेन भवन निर्माण पर बन रहे मंदिर की चर्चा हुई तथा विवाह परिचय केंद्र पत्रिका का विमोचन किया गया।
बता दें महाराजा अग्रसेन भवन पर कुलदेवी लक्ष्मी जी का मंदिर बनेगा, जिसका निर्माण महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है। जिसकी जोत अग्रोहा धाम लक्ष्मी मंदिर से लाई जाएगी। इस मौके पर ज्ञानचंद गुप्ता ने विवाह परिचय केंद्र पत्रिका का विमोचन किया। ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन ने बताया कि 23 दिसंबर को कुलदेवी लक्ष्मी जी के मंदिर का भूमि पूजन होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता शिरकत करेंगे मुख्य यजमान के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेंद्र जैन उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर मनमोहन गोयल व भाजपा नेता अजय बंसल करेंगे। इस मौके पर अनेक ब्लॉक का अवलोकन भी होगा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि 2024 अग्रसेन जयंती तक महाराजा अग्रसेन भवन व मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल , महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील गुप्ता संयोजक देशराज बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे।