Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकविधानसभा चुनाव : रोहतक में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 15 स्थानों पर...

विधानसभा चुनाव : रोहतक में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 15 स्थानों पर नाकाबन्दी, पुलिस के साथ बीएसएफ के जवान तैनात

रोहतक : पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने जिले में नाकाबंदी को लेकर मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग के दौरान बीएसएफ के कमाडेंड आर के बोमला, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रवि खुंडिया, उप पुलिस अधीक्षक सांपला रजनीश, प्रभारी थाना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला मे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। जिला में अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर 15 स्थानों पर नाकाबन्दी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस की टुकडियां भी निरन्तर गस्त कर रही है।

मीटिंग के दौरान कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई है। जिला पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग 15 स्थानों पर नाके लगाए गए है। जहां पर बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक मार्ग पर तथा शहर के अन्दर प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर नाकाबंदी की गई है। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की लगातार जाँच करे। कोई भी व्यक्ति अवैध असला, रुपये, शराब आदि की तस्करी ना करे। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो तुरंत सामान को ज़ब्त करे और संबंधित विभाग को सूचित करे। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियो को उचित दिशा-निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच करे। प्रलोभन देकर वोट हासिल करने तथा पैसे, शराब या अन्य किसी भी वस्तू के चुनाव में गैरकानूनी इस्तेमाल पर पैनी नजर बनाये रखे। चुनाव की आड़ में शराब बेचने वालों पर पैनी नजर रखे। बाहरी लोगों पर विशेष रूप से नजर रखे। असामाजिक तत्वों की लगातार निगरानी करे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए रोहतक पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है तथा जरूरी कदम उठाए जा रहे है। रात के समय नाको पर तैनात जवान रिफलेक्टर जैकट, टोर्च व वॉकी टॉकी सैट का प्रयोग करे। जिगजैग नाको का प्रयोग करे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान अवैध पैसा जब्त किया जाता तो तुरंत संबंधित प्रभारी थाना को सूचित करेंगे। एएसटी व एसएफटी को सूचना देगे। पैसा ज़्यादा होने पर इनकम टैक्स विभाग को तुरंत सूचित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चोरी, स्नैचिंग की घटनाओं पर भी सूचना मिलते ही वाहनों की गहनता से जांच कर आरोपी को क़ाबू करेंगे। सभी थानों, चौकियों में दंगानिरोधक सामान उपलब्ध कराया गया है। आंसू गैस, रबर बुलैटस, एन्टी राईट गन आदि सभी आधुनिक हथियार उपलब्ध कराए गए है। जिला पुलिस किसी भी प्रकार की स्थिती से निपटने में सक्षम है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कानून का उल्लंधन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular