Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणारोहतकAssembly Election : बैलेट पेपर के लिए 8 सितम्बर तक जमा करवाएं...

Assembly Election : बैलेट पेपर के लिए 8 सितम्बर तक जमा करवाएं फार्म-12डी

रोहतक : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाएं से संबंधित विभागों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिïगत उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाएं से संबंधित विभागों को अधिसूचित किया गया है। आयोग का प्रयास है कि इन विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार के प्रयोग का अवसर प्रदान किया जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। अंकित कुमार ने कहा कि आवश्यक सेवाएं से संबंधित विभागों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी 8 सितम्बर तक फार्म-12डी पूर्ण रूप से भरकर निर्वाचन कार्यालय अथवा संबधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए ताकि समय पर उन्हें पोस्टल बैलेट जारी किया जा सके। चुनाव से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा सुविधा केन्द्र स्थापित कर ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस बारे में ऐसे मतदाताओं को पूर्व में सूचना भी दी जाएगी। पोस्टल बैलेट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार हनुमान दास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular