Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणाडोली की जगह उठी अर्थी : फरीदाबाद में शादी के दिन सड़क...

डोली की जगह उठी अर्थी : फरीदाबाद में शादी के दिन सड़क हादसे में दुल्हन की मौत

Faridabad Accident : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जिस दिन लड़की की डोली उठनी थी उसी दिन सड़क हादसे में दुल्हन की मौत हो गयी। घटना फरीदाबाद के विनय नगर इलाके की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को अंकिता की बरात आनी थी वह दो भाइयों और सहेली के साथ किसी काम से बाहर गई थी, तभी अचानक से सेक्टर 37 बायपास रोड पर उसकी गाड़ी एक कैंटर से टकरा गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए जिन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां इलाज के दौरान अंकिता ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों का दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियां मना रहे दोनों की परिवारों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। परिवारवालों का रो-रोककर बुरा हाल है। पुलिस ने अंकिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मृतक अंकिता के चाचा सियाराम सिंह ने बताया अंकिता अपने माता-पिता के साथ मोल्डबंद बदरपुर में रहती थी।अंकिता एक मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। परिवार के लोग मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular