Thursday, January 15, 2026
Homeदिल्लीArmy Day 2026: PM Modi ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम...

Army Day 2026: PM Modi ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया

Army Day 2026 : सेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को भारतीय सेना (Indian Army) के अदम्य साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता को हृदय से नमन किया है।

पीएम मोदी ने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले निस्वार्थ सेवा के सर्वोच्च आदर्शों के प्रतीक जवानों के अटूट समर्पण की सराहना करते हुए इस भाव से जुड़े संस्कृत के एक सुभाषितम को साझा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अलग-अलग पोस्ट साझा करते कहा: “सेना दिवस के अवसर पर, हम भारतीय सेना के साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं।” हमारे सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं, जो सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की रक्षा करते हैं। कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा पूरे देश में विश्वास और कृतज्ञता की भावना जगाती है। हम उन सभी को अत्यंत श्रद्धापूर्वक स्‍मरण करते हैं जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

पीएम ने कहा, “दुर्गम स्थानों से लेकर बर्फीली चोटियों तक हमारी सेना का शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला है। सरहद की सुरक्षा में डुटे किले का दिल से समर्पण!

अस्माकमिन्द्रः समृतेषु ध्वजेष्वसमाकं या ईशावस्ता जयन्तु। अस्माकं वीरा उत्तरे भवन्त्वस्माँ उ देवा अवता हवेषु॥” (स्रोत-PIB)

RELATED NEWS

Most Popular