Saturday, November 15, 2025
Homeदेशराज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 दिसंबर तक आवेदन...

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं महिलाएं

हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों हेतु 15 दिसंबर, 2025 तक आवदेन आमंत्रित किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किया जाता है।

विभाग के प्रवक्ता ने जानकरी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों में श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत 5 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, इंदिरा गाधी अवार्ड के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला अवार्ड के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, वुमेन अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, एएनएम/नर्स/महिला एमपीएचडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी पुरस्कार, सरकारी कर्मचारी पुरस्कार, सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, महिला उधमी पुरस्कार, स्त्री शक्ति पुरस्कार, आंगनवाड़ी वर्कर पुरस्कार के तहत 21000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बायोडाटा सहित संबंधित खंड महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी या सम्बंधित जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 15 दिसंबर, 2025 तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://wcdhry.gov.in/ पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं।

RELATED NEWS

Most Popular