NHM Recruitment 2025: नेशनल हेल्थ मिशन राजस्थान (NHM) की ओर से कुल 8256 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें डीईओ, नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंट्स अस्सिटेंट, प्रोग्राम असिस्टेंट, सोशल वर्कर, फीमेल हेल्थ वर्कर जैसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 02 अप्रैल 2025 से शुरु हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 01 मई 2025 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NHM Recruitment 2025: 8256 पदों पर की जाएगी भर्ती
इस भर्ती के तहत कुल 8256 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे. पदों के विवरण कुछ इस प्रकार है-
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के लिए 2634
- नर्स के लिए 1941
- ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर 53
- डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 177
- प्रोग्राम असिस्टेंट के लिए 146
- अकाउंट्स अस्सिटेंट के लिए 272
- फार्मा असिस्टेंट के लिए 499
- सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर के लिए 565
- सोशल वर्कर के लिए 72
- हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 44
- मेडिकल लैब टेक्नीशियन के लिए 414
- कंपाउंड (आयुर्वेद) के लिए 261
- पब्लिक हेल्थ केयर नर्स के लिए 102
- रिहैबिलिटेशन वर्कर के लिए 633
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास/ग्रेजुएट/बीकॉम/बीएससी/बीटेक/डिप्लोमा/बीएएमएस/सीए/जेएनएम डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. अन्य उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जायें.
- होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
- पंजीकरण के बाद आपको ईमेल या मोबाइल नंबर पर लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे.
- अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही दर्ज करें.
- स्कैन किए गए आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें.
- नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से शुल्क जमा करें.
- सभी विवरणों की जांच कर आवेदन जमा करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.