Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणाएंटी करप्शन ब्यूरो ने इनकम टैक्स अधिकारी को 3 लाख की रिश्वत...

एंटी करप्शन ब्यूरो ने इनकम टैक्स अधिकारी को 3 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इनकम टैक्स अधिकारी आकाश मीणा और एक निजी व्यक्ति अधेश कुमार को 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है ।आरोपी आकाश मीणा यह रिश्वत शिकायतकर्ता द्वारा भरे गए इनकम टैक्स पर आपत्ति न लगाने के बदले मांगी थी।

मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा भरे गए इनकम टैक्स पर किसी प्रकार की आपत्ति ना लगाने के बदले में इनकम टैक्स ऑफिसर आकाश मीणा ने 3 लाख रूपये की रिश्वत की मांग की है। आरोपी द्वारा यह रिश्वत निजी व्यक्ति अधेश कुमार के माध्यम से मांगी गई है।

इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल की और आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जिसमें से आरोपी अधेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बाद में फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular