हरियाणा का एक और IAS अफसर घूस लेने के आरोप में पकड़ा गया है। हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को पंचकूला से एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। एमडी ने एक महिला मैनेजर से ट्रांसफर के लिए ये रिश्वत ली थी। इस मामले में बिचौलिए की भूमिका विभाग के एक जिला प्रबंधक (DM) ने निभाई थी। एमडी के पास रिश्वत की रकम पहुंचाने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जयवीर आर्य ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने मौके से 3 लाख रुपये बरामद किये है। एसीबी आज जयवीर आर्य को कोर्ट में पेश कर सकती है।
IAS अफसर जयवीर आर्या ने मांगे थे 5 लाख रुपए रिश्वत
आरोप है कि जयवीर आर्य ने हरियाणा वेयर हाउसिंग की एक महिला डीएम (जिला प्रबंधक) महिला रिंकू हुड्डा को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे गए थे। दोनों के बीच तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ। एसीबी करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया। फिर आरोपी ने बताया कि यह पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है। दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का डर भी दिखाया गया। इस मामले में महिला अधिकारी के पति ने करनाल एसीबी के एसपी राजेश फोगाट से संपर्क किया। एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार की अगुवाई में टीम तैयार की गई और फिर गिरफ्तारी हुई।
आईएएस विजय दाहिया की भी रिश्वतखोरी में गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को आईएएस विजय दाहिया की भी एंटी करप्शन के द्वारा रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी की गई। विजय दाहिया पर आरोप है कि हरियाणा कौशल निगम में 50 लाख रुपये के बिल पास करवाने के एवज में वो पैसे लेते थे। 6 महीने पहले एक महिला की गिरफ्तारी के बाद दहिया को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढे़ं- खट्टर सरकार ने सोशल मीडिया समाचार चैनल को विज्ञापन देने की नीति को मंजूरी दी