Wednesday, January 15, 2025
Homeमनोरंजनवेब सीरीज में नजर आएगी अंकिता लोखंडे, पहली बार निभायेगी शाही वेश्या...

वेब सीरीज में नजर आएगी अंकिता लोखंडे, पहली बार निभायेगी शाही वेश्या का किरदार

मुंबई। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के बाद से खबरों में बनी हुई हैं। शो के बाद एक्ट्रेस को एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ फ़िल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और हाल में पति विक्की जैन के साथ रिलीज़ हुए एक म्यूजिक वीडियो में देखा हुआ था। अब अंकिता ने अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। अंकिता लोखंडे फिल्म मेकर संदीप सिंह के साथ मिलकर एक वेब सीरीज ‘आम्रपाली’ लेकर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मशहूर और ग्लैमरस ‘नगरवधू’ आम्रपाली का किरदार निभाने के लिए अंकिता लोखंडे को चुना गया है।

इंस्टाग्राम पर संदीप सिंह ने फैंस को यह सरप्राइज दिया है। उन्होंने अंकिता लोखंडे का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अंकिता लोखंडे को आम्रपाली के रूप में पेश कर रहा हूं, जो ताकत का प्रतीक है। यह मनोरम सीरीज शाही वेश्या की अनकही गाथा को उजागर करती है। भावनाओं और चुनौतियों से भरी यात्रा, इस शानदार अभिनय के लिए बने रहें, लीजेंड स्टूडियो द्वारा निर्मित यह सीरीज संगीत उस्ताद इस्माइल दरबार की बहुप्रतीक्षित वापसी का प्रतीक है।’

एक्ट्रेस ‘आम्रपाली’ नाम की एक वेब सीरीज में लीड निभाती नज़र आयेंगी जिसकी पहली झलक सामने आ गई है। वेब सीरीज का पोस्टर सामने आया है जिसमें अंकिता को संतरी साड़ी में उलझा देखा जा सकता है। अंकिता आम्रपाली से डिजिटल दुनिया में अपना दूसरा कदम रख रही हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि अब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई आम्रपाली हैं।

इस एपिक कहानी को संदीप सिंह बना रहे हैं। संदीप सिंह वहीं हैं जिन्हें आपने सुशांत सिंह राजपूत की डेथ और एक्ट्रेस के सबसे मुश्किल दौर में उनके साथ देखा था। अब संदीप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ वेब सीरीज बनाने वाले हैं। अंकिता ने पोस्ट शेयर करके विकी को टैग किया था। हालांकि, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि विक्की ही इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं या नहीं।

खास बात ये है कि अंकिता लोखंडे की इस वेब सीरीज से म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार भी अपना कमबैक कर रहे हैं। इस्माइल दरबार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शानदार म्यूजिक दिया है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में इस्माइल दरबार के म्यूजिक का ही कमाल था। अब आम्रपाली में शानदार म्यूजिक की उम्मीद की जा रही है।

बता दें, अंकिता लोखंडे टीवी से ब्रेक लेने के बाद फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी किस्मत को मौका दे रही हैं। हाल में रिलीज़ हुए फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में अंकिता की परफॉरमेंस को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब एक्ट्रेस की इस नई वेब सीरीज का इंतजार हो रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular