हरियाणा। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी अभी भी दूर नहीं हुई है। इसका अंदाजा हम अनिल विज द्वारा आज उनके एक्स पर किये गए ट्वीट के जरिये लगा सकते हैं। मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया जिसमें अनिल विज शामिल नहीं हुए और उन्होंने इसको लेकर कहा कि उनको जानकारी नहीं है। जिसके तहत आज उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये सीएम नायब सैनी को अनोखे अंदाज में बधाई दी।
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीट में सीएम नायब सैनी को कैबिनेट विस्तार की वधाई देते हुए कहा
“हरियाणा में नायब सैनी की नई कैबिनेट को बधाई एवं शुभकामनाएं। “
इस ट्वीट में उन्होंने सीएम नायब सैनी के नाम के आगे सीएम नहीं लिखा। जिसके बाद हर किसी की नज़र इस पर गयी और सभी का यही कहना है की अभी अनिल विज की नाराजगी दूर नहीं हुई है।
Congratulations and good wishes to the new cabinet of Naib Saini in Haryana
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA ( मोदी का परिवार ) (@anilvijminister) March 20, 2024
इसको लेकर एक व्यक्ति ने कमेंट किया –
आप अब ट्वीट-ट्वीट ही करते रहिए,
आपने तो राहुल गांधी, गांधी परिवार को भी बहुत कोसा था,
फिर आपकी तपस्या में कहां कमी रह गई?
मानने को तैयार नहीं विज
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व के कई नेताओं ने अनिल विज को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे राजी नहीं हुए। विज के नहीं मानने के चलते ही मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। इससे पहले 12 मार्च को जब मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने तो उस समय मंत्रियों की लिस्ट में अनिल विज का भी नाम था, लेकिन विज सैनी सरकार में मंत्री बनने को तैयार नहीं हैं।