अम्बाला। पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘सुरजेवाला जी का हेमा मालिनी के बारे में बयान देना, कोई नई बात नहीं हैं, ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी।
विज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इनके (कांग्रेस) पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने एक पुस्तक ‘‘दी इनसाइडर’’ लिखी थी, उस पुस्तक में इनका (कांग्रेस) महिलाओं के प्रति क्या विचार व दृष्टिकोण है, के 767 नंबर पेज पर साफ-साफ लिखा हुआ है’’।
विज ने कहा कि इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी महिलाओं को आगे लाना चाहते हैं, तथा महिलाओं को आगे बढाने के लिए 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने हेतू पार्लियामेंट से नारी शक्ति विधेयक पास किया गया है।
पहले इनकी सोच सुधारनी पड़ेगी
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले इनकी (कांग्रेस) सोच सुधारनी पड़ेगी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पड़ेगा, उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘किस प्रकार से 33 प्रतिशत महिलाएं फील्ड में आएगी और कैसे महिलाएं घरों से बाहर निकल सकेंगी’’।
विज ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि सुरजेवाला जी को मैं बता दूं कि क्या इनकी विचारधारा और क्या सोच है इनके पिता जी की एक वीडियो वायरल हुआ था उसको निकाल कर देख लो, तो इनकी सोच पता चल जाएगा।
आम आदमी पार्टी के नेताओं का ब्रेन यू-टर्न हो गया है’’- विज
वहीं एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी के नेताओं का ब्रेन यू-टर्न हो गया है। सत्ता में आने से पहले इन लोगों अन्ना हजारे के आंदोलन का फायदा उठाकर धोखे से अपनी आम आदमी पार्टी बनाई और अब ये उसके विपरीत काम कर रहे हैं।