अम्बाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है, कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में जबरदस्ती लोगों के ऑपरेशन कर फैमिली प्लानिंग करवाई और अब ये कह रहे है कि दो बीविया रख लो”।
विज कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे उन्होंने कहा था कि ”कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद, जैसा कि हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है, हर महिला के खाते में 1 लाख रुपये जमा किए जाएंगे और जिनकी 2 पत्नियां हैं उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि “कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है, कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में जबरदस्ती लोगो के ऑपरेशन कर फैमिली प्लानिंग करवाई और अब ये कह रहे है कि दो बीविया रख लो, कांग्रेस की एक सोच नहीं है इनकी रोज सोच बदलती है”।
मणिशंकर अय्यर पर साधा निशाना
वही, मणिशंकर अय्यर के बयान कि भारत को पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है, पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि “उन्हें पाकिस्तान के एटम बम्ब पर भरोसा है लेकिन जो हमारे पास है उन पर विश्वास नहीं है, ये लोग हमेशा पाकिस्तान की प्रशंसा करते रहते है, कभी भारत की भी प्रशंसा करके देखनी चाहिए”।
जिन 80 करोड़ परिवारों को राशन मिला है उनसे जाकर पूछो : विज
इधर, अनिल विज ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के उस बयान कि “5 किलो राशन से भविष्य नहीं बनेगा, पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन 80 करोड़ परिवारों को राशन मिला है उनसे जाकर पूछो, कांग्रेस का 50 साल राज रहा उस समय इन्हें लोगों को इस काबिल करना चाहिए था कि लोगो को मुफ्त का राशन न लेना पड़ता।