Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाकांग्रेस की लिस्ट अनिल विज ने ली चुटकी, बोले- दुनिया के सारे...

कांग्रेस की लिस्ट अनिल विज ने ली चुटकी, बोले- दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते हैं

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने बहुत इंतजार के बाद देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि “दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते हैं इसलिए इनकी (कांग्रेस) जैसी करतूतें हैं उसी अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की गई है”। इसके अलावा, विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए। विज  मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इधर, जहां भाजपा ने सबसे पहले अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी कर दी थी वही कांग्रेस ने नामांकन के आख़री दिन ही अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी की है इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने चुटकी ली और कहा कि दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी जैसी करतूते है उसी समय अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की है। विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए।

हिमाचल के शिमला में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर विज ने कहा कि “जहां जहां कांग्रेस की सरकारें है चाहे हिमाचल है चाहे कर्नाटक है सब जगह ये तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे हैं जो देश के लिए बहुत घातक है”।

वही, प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बयान में कहा है कि उनका एक सपना है कि दुनिया के हर उपकरण में भारत में बनी चिप लगे, इस पर विज ने कहा कि “मोदी जी देश की तरक्की का रोडमेप है, भारत में बना सेमी कंडक्टर अगर हर उपकरण में लगता है तो हिंदुस्तान में बहुत रोजगार मिलेगा और हिंदुस्तान बहुत तरक्की की ऊंचाइयां छुएगा”।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular